बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जांच के लिए पहुंचे डिप्टी क्लेकटर, बंद मिले आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूल - कहलगांव प्रखंड

डिप्टी क्लेकटर संतोष कुमार ने कहलगांव प्रखंड के भोलसर पंचायत में निरीक्षण किया. इस दौरान अव्यवस्था देखकर डिप्टी क्लेकटर ने अधिकारियों को फटकार लगाई.

स्थिति जानते डिप्टी क्लेकटर

By

Published : Sep 18, 2019, 8:20 AM IST

भागलपुर: मुख्य सचिव के आदेश के बाद डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार जांच के लिए कहलगांव प्रखंड पहुंचे. उन्होंने पंचायत में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का बारीकी से जायजा लिया. साथ ही सरकारी विद्यालयों की स्थिति को भी जाना. इस निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र बंद मिले.

जांच के बाद की मीडिया से बातचीत

दरअसल, डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार ने कहलगांव प्रखंड के भोलसर पंचायत में निरीक्षण किया. उन्होंने सात निश्चय योजना के अंतर्गत चलने वाले हर घर नल जल योजना, गली नली योजना, पीडीएस दुकान, आंगनवाड़ी केंद्र स्कूल, वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा आवास योजना, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र सहित पंचायत में चल रही सभी योजनाओं का जांच की. इस दौरान अव्यवस्था देखकर डिप्टी कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार लगाई.

मध्य विद्यालय का लिया जायजा

स्कूल से नदारद रहे बच्चे
गौरतलब है कि डिप्टी कलेक्टर ने पश्चिम टोला भोलसर में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं, राजकीय मध्य विद्यालय भोलसर का निरीक्षण करने पहुंचे तो स्कूल में बच्चे नहीं थे. जबकि सभी शिक्षक मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने डिप्टी कलेक्टर को स्कूल में शिक्षकों की कमी सहित समय पर शिक्षक नहीं आने की भी शिकायत की.

निरीक्षण करते डिप्टी कलेक्टर

'स्थिति कहीं अच्छी तो कहीं बुरी है'
मौके पर डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले मुख्य सचिव से जांच का आदेश मिला था. आदेश के आलोक में वह जिला अधिकारी के निर्देश पर भोलसर पंचायत पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सभी आयामों की बारीकी से जांच की जा रही है. स्थिति कहीं पॉजिटिव तो कहीं निगेटिव है. जल्द ही पूरी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को सौंपी जाएगी जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details