बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गुरुवार को उपमुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भागलपुर सिल्क सिटी का करेंगे उद्घाटन - Minister Maheshwar Hazari

कंपनी के संस्थापक ने कहा कि सिल्क सिटी में बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार दी जाएगी. साथ ही यहां कई सहायक इकाइयों की भी स्थापना की जाएगी.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Sep 16, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 11:10 PM IST

भागलपुर: जिले के जीरो माइल बहादुरपुर स्थित बिहार सिल्क मिल परिसर को भागलपुर सिल्क सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है. कुछ कामगारों के साथ मिल परिसर में काम भी शुरू कर दिया गया है. तत्काल कोरोना को लेकर यहां किट तैयार किए जा रहे हैं. गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिल्क सिटी का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मिल परिसर को डेवलप करने के काम में और तेजी लाया जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कंपनी के निदेशक खुद भागलपुर पहुंचे. उनके देखरेख में उद्घाटन कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

सिल्क मिल परिसर में कोरोना किट तैयार करती महिलाएं

संस्थाओं को पुनर्जीवित करने की योजना
कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर और कामगार को रोजगार मिले इसके लिए सरकार कई स्तर पर काम कर रही है. इसके लिए उद्योग विभाग को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. विभाग ने ही सरकार के निर्देश पर सभी संस्थाओं को पुनर्जीवित करने की योजना बनाई है. इसी के तहत भागलपुर सिल्क सिटी के भी विकसित किया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

कोरोना की किट हो रही तैयार
कंपनी के निदेशक शेखर केशरी ने कहा कि इस भवन को तैयार होने में और 2 वर्ष लगेंगे, लेकिन अभी डिमांड को देखते हुए कुछ कुशल कारीगर के साथ काम को शुरू किया गया है. अभी कोरोना के मद्देनजर कोरोना की किट तैयार की जा रही है. इसके अलावा आने वाले दिनों में कपड़े भी तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी को यूरोप और यूएसए सहित अन्य देशों से कपड़ों का आर्डर मिला हुआ है.

'बड़े पैमाने पर दिया जाएगा रोजगार'
कंपनी के संस्थापक संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि तत्काल हमारी कंपनी को यूएसए से आर्डर मिला हुआ है. उस आर्डर को भागलपुर सिल्क सिटी से ही पूरा किया जाएगा. इसलिए तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि अभी यहां पर 15 कुशल कारीगर कपड़ा तैयार करने में लगे हुए हैं. आने वाले दिनों में और भी कारीगरों को लगाया जाएगा. जैसे-जैसे कंस्ट्रक्शन का काम होता जाएगा, मशीनें लगती जाएंगी. वैसे-वैसे कामगारों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. यहां बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार दिया जाएगा.

सहायक इकाइयों की भी होगी स्थापना
बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम की इकाई ने भागलपुर स्थित बिहार सिल्क मिल परिसर को सिल्क सिटी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. इसमें रेशम, खादी, मलमल और हथकरघा उद्योग के विकास से संबंधित गतिविधियों के साथ-साथ एकीकृत कपड़ा पार्क की भी स्थापना होनी है. इसके लिए उद्यमियों के साथ एग्रीमेंट की कार्यवाही भी पूरी कर ली गई है. सिल्क सिटी में सिल्क से संबंधित अनुसंधान और विकास, तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र, सामान्य सुविधा केंद्र, रॉ मटेरियल बैंक, रिटेल मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टोरेज और लॉजिस्टिक आदि से संबंधित अन्य सहायक इकाइयां स्थापित की जाएगी.

Last Updated : Oct 19, 2020, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details