बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News : तिलका मांझी विश्वविद्यालय में छात्राओं का प्रदर्शन, पार्ट थर्ड में प्रमोट फॉर्म भरने से रोका तो गाड़ी के सामने लेटीं - तिलका मांझी विश्वविद्यालय में छात्राओं का प्रदर्शन

बिहार के भागलपुर में तिलका मांझी विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं ने प्रमोट फॉर्म नहीं भरने देने पर प्रदर्शन किया था. विश्वविद्यालय प्रबंधन पर आक्रोशित छात्रों ने आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2023, 4:22 PM IST

तिलका मांझी विश्वविद्यालय में छात्राओं का प्रदर्शन

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आई छात्रों का आक्रोश देखने को मिला. एक छात्रा ने स्नातक पार्ट थर्ड में प्रमोट होने का फॉर्म भरने से रोके जाने पर खुदकुशी की कोशिश की. हालांकि वहां मौजूद पुलिस ने उसे बचा लिया.

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: 'ये केवल जुमलेबाजी है'.. महिला आरक्षण बिल पर बोले तेजस्वी- 'कब लागू होगा पता नहीं'

प्रमोट करने का फॉर्म भरने से रोका तो.. प्रदर्शन: दरअसल, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आज भी छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. स्नातक पार्ट थर्ड में प्रमोटेड छात्राओं ने फॉर्म भरने से आज विश्वविद्यालय ने जब रोक दिया तो उसके बाद छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन की गाड़ी के सामने आकर जमकर हंगामा करने लगे. विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैया के कारण आए दिन छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.

विवि प्रशासन की गाड़ी के सामने प्रदर्शन : एक छात्रा जब अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय पहुंची तो उन्हें फॉर्म भरने से रोक दिया गया, जिसके बाद छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन की गाड़ी के सामने आकर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगी. हालांकि वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत गाड़ी के सामने से हटा दिया.

"हम गाड़ी के पास खड़े थे. हमको पार्ट थर्ड में प्रमोट होने का फार्म भरने से रोका गया. हम प्रदर्शन कर रहे थे. मेरे पैर के ऊपर से गाड़ी निकल गया."- प्रदर्शनकारी छात्रा

फॉर्म करने के लिए मिला था कुछ समय : प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्नातक पार्ट थर्ड में प्रमोटेड छात्र छात्रों को फॉर्म भरने के लिए कुछ ही समय दिया गया था, जिसमें वह फॉर्म नहीं भर पाए. इसी कारण छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान छात्र-छात्राओं के समर्थन में विभिन्न छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details