बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'NDA गठबंधन घटक दल के जिलाध्यक्ष करेंगे चलंत मतदान केंद्र की मांग' - 100 बूथों के प्रभावित होने की संभावना

बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन के तीनों घटक दल के जिलाध्यक्ष जिला अधिकारी से मिलकर चलंत मतदान केंद्र की मांग करेंगे.

एनडीए गठबंधन घटक दल के जिलाध्यक्ष करेंगे चलंत मतदान केंद्र की मांग

By

Published : Oct 15, 2019, 10:54 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 5:26 AM IST

भागलपुर: जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने वाला है. लेकिन यहां जमा बाढ़ के पानी की वजह से मतदान प्रभावित होने की आशंका है. इसको लेकर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने चलंत मतदान केंद्र की मांग की.

80 प्रतिशत भाग बाढ़ के पानी में
नाथनगर विधानसभा में तीन प्रखंड जगदीशपुर,सबौर और नाथनगर हैं. जिसमें से सबौर और नाथनगर के लगभग 80 प्रतिशत भाग बाढ़ के पानी में डूब गए थे. फिलहाल पानी निकल गया है लेकिन कुछ मतदान केंद्र और गांव अभी भी इसकी चपेट में हैं.

जिलाध्यक्ष करेंगे चलंत मतदान केंद्र की मांग

चलंत मतदान केंद्र की करेंगे मांग
भवन निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि मतदान कराने की जिम्मेदारी जिला अधिकारी की है. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के तीनों घटक दल के जिलाध्यक्ष जिला अधिकारी से मिलकर चलंत मतदान केंद्र की मांग करेंगे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए इलेक्शन कमीशन को कोई अल्टरनेटिव व्यवस्था करनी चाहिए.

भवन निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कुमार चौधरी

100 बूथों के प्रभावित होने की संभावना
10 अक्टूबर को प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा था कि बाढ़ के पानी में लगभग 100 बूथों के प्रभावित होने की संभावना है. उन्होंने कहा था कि अभी समय है उससे पहले स्थिति सुधर जाएगी.

Last Updated : Oct 16, 2019, 5:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details