बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः मंजूषा पेंटिंग वाली राखी से सजी भाइयों की कलाई, अंग की संस्कृति को मिला बढ़ावा

बहनों ने कहा कि मंजूषा पेंटिंग वाली राखी एक नजर में पसंद आई. इससे अंग प्रदेश की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा. बहनों ने भाइयो को मंजूषा पेंटिंग वाले मास्क भेंट किए.

मंजूषा पेंटिंग
मंजूषा पेंटिंग

By

Published : Aug 3, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 9:25 PM IST

भागलपुरः जिला सहित पूरे प्रदेश और देश में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार रक्षाबंधन पर चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील की जा रही थी. ऐसे में अंग प्रदेश में मंजूषा पेंटिंग वाली राखी और मास्क लोगों के लिए आकर्षन का केंद्र रहा. यह राखी और मास्क बहनों को खूब भा रहे हैं.

शहर के लालूचक और इशाकचक मोहल्ले में बहनें अपने भाई की कलाई पर मंजूषा पेंटिंग वाली राखी बांध रही हैं. इससे पहले थाली को सेनेटाइज किया जा जा रहा है. फिर उस पर राखी, मास्क, दीप और मिठाई रखी जा रही है. पहले मास्क पहनाया जा रहा है. फिर राखी बांधी जा रही है. उसके बाद दीप से आरती कर मिठाई खिलाई जा रही है.

बहन ने भाई को पहनाया मंजूषा पेंटिंग वाला मास्क औ राखी

अंग प्रदेश की संस्कृति
सृष्टि श्री और प्रगति कुमारी ने बताया कि उसे मंजूषा पेंटिंग वाली राखी और मास्क एक नजर में पसंद आ गए. इससे अंग प्रदेश की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ की प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी की अपील का भी पालन हो रहा है.

पेश है रिपोर्ट

लोक संस्कृति को मिले बढ़ावा
मंजूषा कलाकार और केंद्रीय विषहरी पूजा समिति के सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि इस बार मंजूषा के कलाकारों ने मंजूषा के पेंटिंग वाले माक्स और राखी को बाजार में उतारा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है और खरीद भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह लोक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाता रहा तो लोक कलाकारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी. बता दें कि मंजूषा पेंटिंग का महत्व भागलपुर के प्रसिद्ध लोक आस्था वाला विषहरी पूजा से जुड़ा है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details