भागलपुर: जिले के शहरी क्षेत्र में कोरोना प्रभावित इलाकों में जरूरी सामान पहुंचाने के लिए चलंत सुविधा वाहन चलाया जा रहा है. शहर के कुछ दुकानदारों ने मिलकर प्रभावित इलाकों में सामान पहुंचाने के लिए यह व्यवस्था नगर निगम के सहयोग से शुरू किया है. इसको लेकर नगर निगम की ओर से प्रभावित इलाकों में प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, ताकि लोग अपनी जरूरत के अनुसार सामान ले सकें.
वाहन में राशन के अलावा अन्य जरूरी घरेलू उपयोग के सामान भी उपलब्ध हैं. वाहन से खाद्य सामग्री का वितरण जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित दर पर किया जा रहा है. निगम की गाड़ी प्रभावित इलाकों के गली-मोहल्ले में पहुंच रही है. जिससे लोग खाद्य सामग्री सहित अन्य घरेलू सामान खरीद रहे हैं.
उप नगर आयुक्त ने दी जानकारी
उप नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन में चलंत सुविधा वाहन से लोगों के बीच जिला प्रशासन निर्धरित दाम पर सामान वितरण कर रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज आने के बाद शहर के मिर्जानहाट, अलीगंज और मायागंज इलाके को सील कर दिया है. इस इलाके में लोगों को खाद्य सामग्री की परेशानी हो रही थी. उस परेशानी को कम करने की यह कोशिश की गई है.
सामान वितरण का क्या है समय?
बता दें कि रविवार को एक गाड़ी से चलंत सुविधा वाहन की शुरुआत की गई थी. लेकिन भीड़ को देखते हुए गाड़ी की संख्या सोमवार को 2 की गई. वहीं, जरूरत को देखते हुए गाड़ियों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. इन इलाकों में दो टाइम गाड़ी पहुंच रही है. सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक गाड़ी आने का समय है. इसको लेकर हेल्पलाइन नंबर (9122979595) भी जारी की गई है. जिस पर लोग फोन कर समाग्री ले सकते हैं. मालूम हो कि जिलाधिकारी प्रणव कुमार के निर्देश पर नगर निगम के नोडल प्रभारी और उप नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा की देखरेख में चलंत सुविधा वाहन से सामग्री का वितरण करवाया जा रहा है.