बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अजब प्रेम की गजब कहानी : प्रेमी से मिलने दिल्ली की ब्‍यूटी पहुंची भागलपुर, ग्रामीणों ने लगवाए फेरे - अजब प्रेम की गजब कहानी

दिल्‍ली की प्रेमिका ब्‍यूटी (Girlfriend came from Delhi to Bhagalpur) अपने प्रेमी आकाश से मिलने भागलपुर के अकबरनगर रसीदपुर पहुंच आ गई. दोनों ने गांव की पग‍डंडियों पर इश्‍क का इजहार किया. ग्रामीणों ने दोनों को प्‍यार में डूबा देखकर शादी करवाने का निर्णय ले लिया. ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर में दोनों की शादी हुई. प्रेमी-प्रेमिका पति-पत्‍नी बनकर रसीदपुर में खुशहाल जीवन व्‍यतीत रह रहे हैं. प्रेमी के स्‍वजन मान गए हैं. प्रेमिका ने भी अपने माता-पिता को शादी कर लेने की जानकारी दे दी है. पढ़ें Bhagalpur Love Story..

प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने भागलपुरपहुंची
प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने भागलपुरपहुंची

By

Published : Nov 15, 2022, 9:42 PM IST

भागलपुर :दिल्‍ली की प्रेमिका ब्‍यूटीअपने प्रेमिका आकाश से मिलने भागलपुर के अकबरनगर रसीदपुर (Akbarnagar Rashidpur of Bhagalpur) पहुंच आ गई. दोनों के स्‍वजन इस रिश्‍ते की दीवार बन रहे थे. दोनों का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि लड़की भी दिल्‍ली में न रह सकी. ब्‍यूटी ने घरवालों को अपना निर्णय सुनाया और भाग कर भागलपुर चली आयी. वह जब अकबरनगर पहुंची तो अपने प्रेमी को रसीदपुर गांव में देख लोगों के सामने ही लिपट गई. गांव की पगडंडियों पर इश्‍क का ऐसा इजहार देख लोगों का मजमा लग गया.मालूम को कि भागलपुर के अकबरनगर के एक लड़के को दिल्‍ली वाली एक लड़की से प्रेम हो गया. दोनों के परिवार इस रिश्‍ते की दीवार बन रहे थे. लड़के के घरवालों ने उसे दिल्‍ली से गांव बुला लिया.

ये भी पढ़ें : पूरी फिल्मी है इस रॉन्ग नंबर वाले प्यार से शादी तक की कहानी.. एक बार पढ़िए तो सही

भागलपुर की प्रेम कहानी : अपने प्रेमी को खोजने के लिए दिल्‍ली की एक प्रेमिका 10 दिन पूर्व भागलपुर आयी. काफी प्रयास के बाद उसे पता चला कि उसका प्रेमी अकबरनगर में है. बहुत मुश्किल से अकबरनगर नगर पंचायत के रसीदपुर गांव पहुंची. गांव पहुंचते ही उसकी नजर अपने प्रेमी पर पड़ गई. प्रेमी को देखते ही प्रेमिका ने अपना होश खो दिया. वह दौड़कर प्रेमी से लिपट गयी. यह नजारा देखते ही सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए. दोनों के बीच अद्भुत प्रेम देखकर गांव वालों ने तय किया कि इसकी शादी करवा दी जाए. अकबरनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में देर रात को स्थानीय ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी. देर रात तक काफी संख्‍या में लोग हनुमान मंदिर में जुटे रहे.

रीति रिवाज के साथ हनुमान मंदिर में हुई शादी :ग्रामीणों ने बताया कि अपने प्यार को पाने के लिए प्रेमिका दिल्ली से भागकर मानिकपुर निवासी युवक के पास चली आई. दोनों के घरवाले इस प्यार को मानने से इंकार थे. जिसके बाद दोनों प्रेमी अपने घर गये. प्रेमिका दिल्‍ली में थी. एक दिन प्रेमिका भी अपने प्रेमी मिलने यहां पहुंच गई. ग्रामीणों ने दोनों के बीच बेइंतहा प्यार को देखकर पूरे रीति रिवाज के साथ हनुमान मंदिर में शादी करवाने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने प्रेमी के स्‍वजन को सूचना देकर वहां बुलाया, लेकिन वे नहीं आए. ग्रामीणों ने प्रेमिका के भी स्‍वजनों ने इसकी जानकारी दी, दोनों को जानकारी देने के बाद मंदिर में शादी करवा दी. ग्रामीणों ने ही लड़का व लड़की को शादी का जोड़ा दिया, पति के घर रह रही है.

ये भी पढ़ें : पटना: पहले प्रेमिका को किया वीडियो कॉल, फिर सिर में गोली मारकर कर ली खुदकुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details