भागलपुर: जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर में एक 23 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. विवाहिता के शव को जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसके ससुराल वाले छोड़कर फरार हो गए. विवाहिता का मायका लखीसराय जिले के क्यूल थाना क्षेत्र के लकीचक गांव में है.
ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
विवाहिता का नाम अंजली कुमारी है. उसकी शादी अकबरनगर क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में सदानंद प्रसाद यादव के बेटे आशीष कुमार के साथ 8 मार्च 2019 को हुई थी. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे लड़की के घरवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका की मौसी नीलम देवी ने कहा कि शादी के बाद से ही लड़की के ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे और लड़की के साथ मारपीट भी की जाती थी. लड़की को फोन पर बातचीत भी करने नहीं दिया जा रहा था. जिसके बाद शनिवार को उसकी हत्या कर दी गई.