बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: इलाज के दौरान कैदी की मौत, कई दिनों से थी किडनी की समस्या

विशेष केंद्रीय कारा के कैदी की भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

bhagalpur

By

Published : May 23, 2020, 10:00 PM IST

भागलपुर: जिले के विशेष केंद्रीय कारा में बंद पूर्णिया के शातिर बदमाश बच्चन यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चन को भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था.

इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार, बच्चन यादव को 14 अप्रैल 2019 को पूर्णिया जेल से भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था. उसकी दोनों किडनी फेल हो गई थी. जेल से डायलिसिस के लिए उसे समय-समय पर अस्पताल लाया जाता था. बीते गुरुवार भी उसकी तबयीत अचानक बिगड़ने के कारण उसे अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया. वहीं, इस घटना के बाद से कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि डायलिसिस के लिए कैदी को भागलपुर मायागंज अस्पताल में ले जाया जाता था. जबकि जेल प्रशासन को पटना भेजना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details