भागलपुर (नवगछिया): बिहार के भागलपुर के झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र के लड्डू पेट्रोल पंप के समीप एनएच-31 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक (Speeding Uncontrolled Truck) ने कार में टक्कर मार दी. जिससे कार चालक (Car driver) जोकि एसबीआई में कैशियर (Cashier in SBI) के पद पर तैनात थे. उनकी घटना स्थल पर मौत (Death on the Spot) हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को कटर से काटकर शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- अपने दोस्त के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था युवक, रास्ते में पिकअप वैन ने कुचला
जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की झंडापुर शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत जितेंद्र कुमार ड्यूटी करके अपनी कार से भागलपुर लौट रहे थे. जहां लड्डू पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक और कार की जोरदार आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. हादसे की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और रेस्क्यू में जुट गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर मंगाकर कार को काटकर शव को बाहर निकाला.