बिहार

bihar

भागलपुर में मिट्टी धंसने से 2 बच्चों की मौत, आधा दर्जन घायल

By

Published : Jul 5, 2020, 9:57 PM IST

सुल्तानगंज के मोतिचक में मिट्टी धंसने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सबकी हालत स्थिर बनी हुई है.

भागलपुर
भागलपुर

भागलपुर(सुल्तानगंज): जिले के सुल्तानगंज के मोतिचक में मिट्टी धंसने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि सात अन्य घायल हुए हैं. घायल में चार महिला और 3 बच्चे शामिल हैं. मृतकों की पहचान पुरानी मोतीचक के रहने वाले 10 वर्षीय बंटी कुमार उर्फ लव और 12 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में हुई है.

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पीड़ितों को मलवे से बाहर निकाला. उसके बाद सभी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बंटी और पूजा को मृत घोषीत कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि बाकी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है.

पेश है रिपोर्ट

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना स्थानीय थाना को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ गांव पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतकों के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details