भागलपुर:जिले के शाहकुंड प्रखंड के रतनगंज बंधवा गांव में सांप काटने से 38 वर्षीय सोनी देवी की मौत हो गई. घटना सजौर थाना क्षेत्र की है. वहीं, नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड में कौशिकीपुर सहोरा स्थित नहर में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई है. मामला रंगरा सहायक थाना क्षेत्र का है.
सांप काटने से मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रोज की तरह विकास कुमार की पत्नी सोनी देवी सुबह उठी. जैसे ही उसने बिस्तर से अपना पैर नीचे रखा तो वहां मौजूद सांप ने उसे काट लिया. जिसके बाद परिवार वालों ने इलाज के बजाए झाड़-फूंक पर भरोसा किया. काफी समय बाद जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो महिला को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, उससे पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया.
नहर में मिला बुजुर्ग का शव
वहीं, नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड में कौशिकीपुर सहोरा स्थित नहर में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय दरोगा यादव अपने घर से शौच के लिए नहर की तरफ गया. नहर में पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया और गहरे पानी में चला गया. नहर की तरफ से आने-जाने वाले लोगों ने उसे डूबते हुए देखा तो उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए पहले नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
नवादा में सड़क हादसा
इसके अलावा नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कचना मोड़ पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहे दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना गुरुवार सुबह की है. जब वारसलीगंज से एक बच्चे को सांप काटने के बाद उसके जहर उतरवाने के लिए मंटू पासवान और विक्कू चौधरी बाइक से ले जा रहे थे तभी अचानक पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कचना मोड़ के पास डिवाइडर से टकरा जाने के कारण बाइक पर सवार मंटू पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहे भी विक्कू चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया.