भागलपुर:बिहार सरकार के लाख प्रयास के बावजूद सूबे में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है. शनिवार को भी भागलपुर में जहरीली शराब से दो लोगों की मौत (Death due to Poisonous Liquor in Bhagalpur) से हो गई. दरअसल, जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौधरीडीह के आनंद और सुबोध यादव की मौत जहरीली शराब से हो गई. सुबोध यादव के बड़े भाई विनय यादव ने कहा कि मेरे भाई सुबोध ने आनंद के साथ शराब का सेवन किया था.
ये भी पढ़ें-Bihar Poisonous Liquor Case: भागलपुर में गिरफ्तार शराब तस्करों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज
जहरीली शराब से 2 और मौत:विनय यादव ने बताया कि आनंद की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी और सुबह उसकी मौत हो गई. जैसे ही मेरे भाई को पता चला तो उसे भी धीरे-धीरे पेट में दर्द और बेचैनी बढ़ने लगी. उसे तुरंत निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां पर उसे भर्ती नहीं किया गया. जिसके बाद उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, जहां पर कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई. बातचीत के दौरान सुबोध यादव के भाई विनय ने बताया कि जिसके साथ सुबोध ने शराब पी थी उसका नाम आनंद कुमार था, उसकी मौत कुछ देर पहले हुई है.
ड्राई स्टेट के दावों की खुली पोल: बता दें कि बिहार ड्राई स्टेट होने के बावजूद यहां जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. भागलपुर में जहरीली शराब पीने से जिनकी मौत हुई उनका नाम आनंद कुमार यादव पिता अधिक लाल यादव और सुबोध यादव पिता जलधर प्रसाद यादव है. दोनों लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी डी के रहने वाले हैं. दोनों ने शाम को शराब पी थी. सुबोध ऑटो चालक था, उसकी शादी हो चुकी है और 3 बच्चे भी हैं.