बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dengue In Bhagalpur : भागलपुर में पिछले दो दिनों में डेंगू से 3 मौत, लगातार बढ़ रहे मामले

भागलपुर में डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा लगातार हो रहा है. अब तक कुल 6 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है. वहीं पिछले दो दिनों में जेएलएनएमसीएच में तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें एक कक्षा दो की छात्रा भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर..

जेएलएनएमसीएच भागलपुर
जेएलएनएमसीएच भागलपुर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 4:38 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में डेंगू ने भयावह रूप धारण कर लिया है. जेएलएनएमसीएच में मंगलवार को डेंगू जांच में कन्फर्म पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. वहीं दो अन्य मरीजों की भी मौत हुई है, लेकिन उनका टेस्ट नहीं हो सका था. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन टेस्ट में पॉजीटिव आने वाले मरीजों को ही डेंगू पॉजिटिव मान रहे हैं. बता दें कि दोनों मरीजों की मौत भर्ती होने के कुछ घंटे के अंदर हो गई थी. मंगलवार को टेस्ट के लिए सैंपल नहीं लिया जा सका था.

ये भी पढ़ें : Dengue In Bhagalpur: डेंगू के मरीजों में लगातार इजाफा, अस्पाताल निरीक्षण में गंदगी को देखकर भड़के डीएम

मंगलवार को हुई तीनों मौत : मायागंज अस्पताल में हुई मरीज की मौत में एक मरीज सिकंदरपुर निवासी मनीष कुमार (30), दूसरा संदिग्ध सुर्खीकल निवासी माउंट असिसि की कक्षा 2 की छात्रा डॉल्बी आर्य और झौआकोठी निवासी सोनू कुमार शामिल हैं. डॉल्बी को सोमवार को ही शाम 5:00 बजे मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए लाया गया था. स्थिति बिगड़ने के बाद 2 वर्षीय डॉल्बी आर्य बेहोश हो गई थी. इसके बाद की बच्ची की मौत रात के 11:45 में हुई थी.

जेएलएनएमसीएच में 103 मरीज भर्ती : मायागंज अस्पताल में 103 डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है. मंगलवार को शहर में 37 नए मरीज मिले. जिले में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है. इससे लगातार मौतें भी हो रही है. बीते दिन निजी कंपनी के मैनेजर व माउंट असिसि जूनियर सेक्शन स्कूल की क्लास 2 की छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों ने इलाज के दौरान मायागंज स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया है. दोनों की मौत की पुष्टि की गई.

"सिकंदरपुर निवासी मनीष कुमार टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव मिला है. वहीं डॉल्बी आर्य और सोनू कुमार का एलिसा टेस्ट के लिए सैंपल लेने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी. दोनों ही डेंगू के संदिग्ध मरीज थे मायागंज अस्पताल में समय पर मरीज के पहुंच जाने पर बेहतर इलाज होता है. ज्यादातर निजी क्लिनिक से जब मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है, तब वह हमारे पास रेफर करते हैं".-सुनील कुमार, अस्पताल प्रबंधक, जेएलएनएमसीएच

ABOUT THE AUTHOR

...view details