भागलपुर: देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से राशन कार्डधारियों को फ्री में आनाज वितरण करने का आदेश दिया गया है. जिले के नारायणपुर प्रखंड स्थित बैकठपुर दुधेला पंचायत में डीलर कारेलाल मंडल की ओर से कुछ उपभोक्ताओं को खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है. जिसकी शिकायत लेकर वंचित उपभोक्ता प्रखंड कार्यालय नारायणपुर पहुंचे. उपभोक्ताओं ने कहा कि जब हम राशन लेने जाते है तो डीलर धक्का मुक्की करके हमें भगा देते हैं.
राशन कार्ड रहने के बावजूद भी अनाज नहीं दे रहे डीलर, उपभोक्ताओं ने की कार्रवाई की मांग - डीलर कारेलाल मंडल
सरकार की ओर से कोरोना काल में सभी गरीबों को राशन देने की बात कहा गई है. इसके बावजूद कुछ डीलर ऐसे भी हैं जो खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी कर रहे हैं.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
डीलर से आक्रोशित होकर राशन कार्ड धारी प्रखंड कार्यालय के वरीय अधिकारी के पास शिकायत करने के लिए पहुंचे. उपभोक्ताओं ने बताया कि हमारे पास राशन कार्ड है. इसके बावजूद डीलर राशन देने से मना कर रहे हैं. पूछे जाने पर सही जवाब नहीं देते हैं और हमें भगा देते हैं. उन्होंने कहा कि इस महामारी में सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त राशन देने की व्यवस्था तक प्रदान की गई है. लेकिन हमारे पास राशन कार्ड रहने के बावजूद भी डीलर की मनमानी नजर आ रही है. साथ ही कहा कि यदि डीलर के ऊपर उचित कार्रवाई नहीं होगी तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.
डीलरों के ऊपर होगी कार्रवाई
नारायणपुर प्रखंड के एमओ अजीत कुमार ने बताया कि उन्हे फोन के जरिए घटना की शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि कुछ राशन कार्ड आधार कार्ड के बिना बंद कर दिये गये हैं. यदि ऐसा नहीं पाया गया तो धक्का-मुक्की करने वाले डीलर और राशन नहीं देने वाले डीलरों के ऊपर हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी हैं उन्हे जल्द से जल्द राशन उपलब्ध कराया जाएगा.