भागलपुर: बिहार के भागलपुर में वार्ड सदस्य के चचेरे भाई का शव मिला है. सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर बाजार से महज 100 मीटर की दूरी पर बागीचे से शव मिला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतक युवक की पहचान दरियापुर निवासी तेतर यादव के (25) वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गई है.
पढ़ें-Bhagalpur Murder: रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, मां ने हत्या का लगाया आरोप
देर रात युवक को आया था फोन: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक के मां ने बताया कि शनिवार देर रात किसी ने फोन कर घर से बुलाया था. रविवार के अहले सुबह लोगों ने बताया कि आशीष का शव बागीचे में है. मृतक के गले में रस्सी का जख्म है. मृतक के चचेरा भाई वार्ड सदस्य पिंटू यादव ने बताया कि आशीष को देर रात किसी ने फोन कर घर से बुलाया था.
"आशीष घर पर ही था, देर रात उसे किसी ने फोन कर बुलाया और वो घर से निकल गया. सुबह गांव के लोगों ने जानकारी दी की आशीष का शव रस्सी के सहारे पेड़ से लटक रहा है. आशीष की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी."- पिंटू यादव, वार्ड सदस्य, चचेरा भाई
पिता ने लगाया हत्या का आरोप: वहीं मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया की "पहले मुन्नी यादव ने आशीष को मारा है. फिर शव को लाकर पेड़ से लटका दिया है. आशीष की शादी एक साल पहले मुंगेर के असरगंज में हुई थी, उसकी 11 माह की एक बेटी भी है."दरियापुर बाजार स्थित सब्जी मंडी से वह बट्टी उगाते थे, और उसी से उसका भरण पोषण चलता था. इधर घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सजोर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.