भागलपुर:जिले के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित अपार्टमेंट के सामने एक अधेड़ का शव संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद किया. शव नग्न अवस्था में अपार्टमेंट के नीचे एक झोपड़ी के पास से मिला है. फिलहाल, पुलिस छानबीन में जुटी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
भागलपुर: संदिग्ध अवस्था में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस - मुंगेर का रहने वाला था मृतक
भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
सेंटरिंग का काम करता था मृतक
जानकारी के मुताबिक मृतक विनोद यादव सेंटरिंग का काम करता था, जो मुंगेर का रहने वाला था. वह बीते 4 साल से अर्ध निर्मित अपार्टमेंट के नीचे अपना झोपड़ी बनाकर अकेले रह रहा था. मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि शादी के बाद से ही भागलपुर में ही रह रहे थे और यहीं पर सेंटरिंग का काम कर रहे थे. मीना देवी ने बताया कि उनका पति बीते 2 साल से ससुराल नहीं गए थे. मृतक की पत्नी ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा मौत का कारण
जोगसर थाना प्रभारी अजय अजनबी ने बताया कि आज सूचना मिली की लाजपत पार्क रोड के निरंजन अग्रवाल के अर्ध निर्मित अपार्टमेंट के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसके बाद हम लोग पहुंचे. व्यक्ति का शव नग्न अवस्था में था. उसके पास से मोबाइल मिला है. उसमें जो नंबर था उनसे संपर्क किया तो उनके घर वाले का निकला. उन्हें फोन कर बुलाया गया उनसे भी बयान लिया गया है. मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा. अभी उनके मौत के कारणों का कुछ स्पष्ट पता नहीं चला है.
जांच में जुटी है पुलिस
मृतक की शादी भागलपुर के बरारी के रहने वाले महेंद्र यादव की (पहलवान ) की बेटी सोनी से हुई थी. उसे तीन बेटी एक बेटा है. एक बेटी की शादी हाल ही में हुई है. अपार्टमेंट का मालिक निरंजन अग्रवाल बुढ़ानाथ मोहल्ले के रहने वाले हैं. वह पाइप के कारोबार करते हैं. पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ भी की है.