भागलपुरः जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. घटना नवगछिया थाना क्षेत्र की है. जहां अपराधियों ने युवक के शव को एसपी कार्यालय से महज सौ मीटर की दूरी पर गड्ढे में फेंक दिया. शव की बरामदगी वार्ड नंबर 22 से हुई है.
भागलपुरः एसपी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर गड्ढे में मिला युवक का शव - पोस्टमार्टम
नवगछिया थाना क्षेत्र में एसपी कार्यालय से महज सौ मीटर की दूरी पर गड्ढे में अज्ञात युवक का शव मिला है. मृतक का चेहरा पूरी तरह खराब हो चुका है. बताया जा रहा है कि हत्या 3-4 दिन पहले करके शव को गड्ढे में फेंक दिया गया.
गड्ढे में मिला शव
बताया जा रहा है कि बच्चे खेल रहे थे. तभी उनकी गेंद गड्ढे में चली गई. जिसे निकालने वे वहां गए तो शव को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिये. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय ने बताया कि शव को देखने से लग रहा है कि कि युवक की हत्या तीन-चार दिन पहले हुई है. मृतक का चेहरा पूरी तरह खराब हो चुका है.
नहीं हो पाई शव की शिनाख्त
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष पुनि राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.