भागलपुर: जिले की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो एटीएम फ्रॉड करने का काम करते हैं. भागलपुर पुलिस को मंगलवार को दोपहर में सूचना मिली थी कि मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के यूको बैंक एटीएम से साइबर अपराधी ने बांका जिले के रहने वाले रंजीत कुमार नाम के एक व्यक्ति के एटीएम से फ्रॉड किया है. अपराधियों ने पैसा निकालने का प्रयास किया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपराधी को पकड़ लिया.
कई एटीएम कार्ड बरामद
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने अपने गिरोह के बारे में बताया कि उनका संचालन झारखंड के गोड्डा से हो रहा है. जहां पुलिस ने छापेमारी कर लैपटॉप, मोबाइल और एटीएम कार्ड सहित कई अन्य सारा सामान बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार यह गिरोह बिना एटीएम कार्ड के सिर्फ एटीएम नंबर और पिन नंबर से खाते से लिमिट से अधिक पैसे निकाल लेते हैं.
जानकारी देते पुलिस अधिकारी ठगी का मामला दर्ज
गिरफ्तार अपराधी की पहचान सिवान के रहने वाले नीतीश कुमार तिवारी के रूप में की गयी है. उसने बताया कि वे किसी भी एटीएम का पिन नंबर और कार्ड नंबर नोट कर दूसरे सादे एटीएम पर लोड कर पैसा निकालने का काम करता था. वहीं एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बोंसी रोड स्थित यूको बैंक के एटीएम से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में ठगी का शिकार हो रहे रंजीत कुमार के लिखित आवेदन पर जालसाज और ठगी का मामला दर्ज किया है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
एसएसपी ने बताया कि उनका पूरा टीम झारखंड के गोड्डा में बैठकर ऑपरेटिंग कर एटीएम से पैसे उड़ाता है. अपराधी के बताए गए स्थान पर भागलपुर पुलिस ने छापामारी की है. जहां से दो लैपटॉप, एक स्केनर मशीन, एक मोबाइल, 13 अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड, सात सादा एटीएम कार्ड, एक मैग्नेटिक कार्ड रीडर, एक हुक्का और एक होंडा साइन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. उनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस लग गई है.
जांच में जुटी पुलिस
युवक के पास से पुलिस ने एक दर्जन से अधिक एक्टिवेटेड सिम कार्ड भी बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधी मोबाइल दुकान से अलग-अलग नाम से सिम लेता था. इस मामले में देर रात तक छापेमारी भी की जा रही थी. पुलिस इस मामले की जानकारी एकत्रित कर रही है. वहीं एटीएम से पैसों की निकासी के बारे में भी जांच की जा रही है.