भागलपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ लगातार केंद्र और राज्य सरकार एडवाइजरी जारी कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ जिले में लोगों के अंदर कोरोना को लेकर डर का असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. खासकर चाइना बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.
भागलपुरः कोरोना वायरस का खौफ, चाइनीज सामान नहीं खरीद रहे लोग - corona virus news
भागलपुर का शाह मार्केट चाइनीज सामान का बड़ा बाजार है. आमतौर पर यहां लोगों की भीड़ की वजह से चलना काफी मुश्किल हो जाता है. आज वहां कोरोना के डर से न बाजार में चाइना से सामान आ रहा है और न हीं ग्राहक बाजार जाकर चाइना का सामान खरीद रहे हैं.
सामान नहीं खरीद रहे ग्राहक
भागलपुर का शाह मार्केट चाइनीज सामान का बड़ा बाजार है. आमतौर पर यहां लोगों की भीड़ की वजह से चलना काफी मुश्किल हो जाता है. आज वहां कोरोना के डर से न बाजार में चाइना से सामान आ रहा है और न हीं ग्राहक बाजार जाकर चाइना का सामान खरीद रहे हैं. चाइना से सामान की सप्लाई नहीं होने की वजह से सामान की कीमत बढ़ गई है. ग्राहक चंदन कुमार ने बताया कि अभी चाइनीज सामान खरीदना काफी खतरों भरा है. इसलिए वे लेग यहां से सामान नहीं खरीद रहे हैं.
खराब हो रही दुकानदारों की आर्थिक स्थिति
वहीं, मोहम्मद सलीम काफी दिन से शाह मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल पार्ट्स की दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि चायनीज समान का सप्लाई लगभग नहीं के बराबर हो रहा है. पहले से बाजार में जो सामान मौजूद हैं उसे भी लेने के लिए ग्राहक ही नहीं आ रहे हैं. इससे चाइना मार्केट के दुकानदारों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है.