भागलपुर: शहर के नाथनगर स्थित सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के 1500 प्रशिक्षु सिपाहियों ने बुधवार को सीटीएस चर्च मैदान में रह रहे सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटने का जिम्मा उठाया. प्रशिक्षुओं ने करीब 3000 राहत पैकेट तैयार किये.
प्रशिक्षु सिपाहियों ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री, SSP ने की सराहना
एसएसपी ने कहा कि इस सराहनीय काम की जितनी तारीफ की जाये उतना कम है. इससे स्थानीय लोगों और बाढ़ पीड़ितों के बीच पुलिस के प्रति नजरिया बदलेगा.
'लोगों में पुलिस के प्रति बदलेगा नजरिया'
एसएसपी आशीष भारती और सिटी एसपी एस.के. सरोज ने चर्च मैदान स्थित बाढ़ राहत शिविर पहुंचकर राहत सामग्री का वितरण और सराहनीय प्रयास की तारीफ भी की. एसएसपी ने यहां चल रहे अस्थायी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. एसएसपी ने कहा कि इस सराहनीय काम की जितनी तारीफ की जाय उतना कम है. इससे स्थानीय लोगों और बाढ़ पीड़ितों के बीच पुलिस के प्रति नजरिया बदलेगा.
तीन हजार बाढ़ पीड़ितों को बांटी गई राहत सामग्री
सीडीआई अमित कुमार ने बताया कि सीटीएस परिवार की ओर से चर्च मैदान, महासय ड्योढ़ी और एनएच 80 किनारे रह रहे करीब तीन हजार बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटी गई. मौके पर मेंस असोसियेशन के मंत्री शंभु यादव, राजेश राय, राजकिशोर मंडल सहित सैंकड़ो प्रशिक्षु और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.