भागलपुर (नवगछिया): जिले के अनुमंडल अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने नक्शा अनुमंडल अस्पताल परिसर में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट की जगह को चिन्हित किया. साथ ही अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरुण कुमार से कई तरह की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-डिप्टी CM के घर के सामने के अस्पताल का हाल, नहीं आते डॉक्टर, हर वक्त लटका रहता है ताला
अस्पताल की व्यवस्था का जायजा
सिविल सर्जन ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में सिर्फ रेफर करने का अस्पताल नहीं रहना चाहिए या अस्पताल इलाज के लिए भी होना चाहिए. उन्होंने उपाधीक्षक डॉ. वरुण से कहा कि जहां तक हो चिकित्सा सुविधाएं आम लोगों को मिलने चाहिए. साथ ही कोरोना के समय में कोई भी मरीज अगर अस्पताल आए तो उसके साथ सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के तहत हर सुविधा उपलब्ध कराया जाए. सिविल सर्जन ने दवाई की उपलब्धता के साथ-साथ कोरोना संक्रमण में हुए मृत्यु को लेकर विशेष तौर पर जानकारी ली.
नए स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति
साथ ही उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट बनने के बाद नवगछिया अस्पताल में अन्य नए स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति किया जाएगा. जिससे कि यहां पर कार्य करने में सुलभ रहेगा. सभी कर्मियों से मिलकर काम पूरा करने का निर्देश दिया. सीएस ने कहा कि सहयोग के साथ काम करना जरूरी होता है.