बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में मगरमच्छ ने स्नान करने गये युवक को गंगा में खींचा, पैर चबाकर बुरी तरह घायल कर दिया. - Crocodile Attack In Bhagalpur

सुल्तानगंज में मगरमच्छ का आतंक से लोग दहशत में हैं. गंगा नदी में स्नान करने गये युवक को पानी के अंदर खींचकर एक पैर को काट दिया उसके बाद लोगों ने जैसे तैसे उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती किया.

भागलपुर में मगरमच्छ
भागलपुर में मगरमच्छ

By

Published : Aug 20, 2022, 9:30 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में मगरमच्छ(Crocodile Terror In Bhagalpur) से लोग डरे हुए हैं. जिले के सुल्तानगंज में मगरमच्छ ने एक व्यक्ति के एक पैर को चबाकर जख्मी (Crocodile Attack In Bhagalpur) कर दिया. जिसके बाद उस व्यक्ति को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ के चंगूल से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह मगरमच्छ को फिर से पानी में भगाया.

ये भी पढ़ें-बगहा में पकड़ा गया 8 फीट का मगरमच्छ, आतंक से 10 दिनों से रतजगा को मजबूर थे ग्रामीण

मगरमच्छ ने युवक को घायल किया: दरअसल, शनिवार को सुल्तानगंज गंगा नदी (Ganga River Sultanganj) में जहाज घाट के पास युवक स्नान करने गया. जहां पर मगरमच्छ ने व्यक्ति को पानी में खींचकर उसके एक पैर को चबा गया जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार युवक को मगरमच्छ से छुड़ाया और बाहर निकाला. युवक को बाहर निकालने के बाद मालूम हुआ कि दायें पैर को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में धान के खेत में मिला 5 फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

घायल युवक का इलाज जारी: युवक की पहचान सुरेश मंडल (43 वर्ष) के रुप में हुई है. वहां पर पहुंचे परिजनों ने घायल हुए युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details