भागलपुर: इन दिनों अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है. दरअसल सबौर थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला निवासी मोहम्मद काजिम की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय मोहम्मद काजिम घर में सोया हुआ था. तभी अपराधियों ने उसकी मां के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी है.
इसे भी पढ़ें:समस्तीपुरः बदमाशों ने घर में घुसकर शख्स को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
घर खाली कराने को लेकर हुई हत्या
मृतक के परिजनों ने बताया कि 4 साल से इब्राहिमपुर निवासी मो. मिस्टर को घर में भाड़े पर रखा था. अब वह बार-बार कहने लगा था कि घर उसका है. साथ ही घर खाली करने काे लेकर जिद करने लगा. वहीं, घर खाली नहीं करने पर अक्सर मारपीट करता था. इस मामले को लेकर 2 मार्च को सबौर थाना में मामला दर्ज कराया गया था.