भागलपुर (नौगछिया): जिले के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र (Rangara Sahayak Police Station Area) के मुरली गांव में मंगलवार की रात अपराधियों ने मुखिया पद के उम्मीदवार अभिषेक कुमार को गोली मार दी (Mukhiya Candidate Shot). गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- जमुई में पुरानी रंजिश के चलते सोए अवस्था में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव में मुखिया के पद के उम्मीदवार अभिषेक कुमार (28) चुनाव प्रचार कर अपने सहयोगियों के साथ रात में घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उनके ऊपर चार राउंड फायरिंग की. जिसमें दो गोली उन्हें लग गयी. गोली लगने से वह घायल होकर गिर गये और अपराधी मौके से फरार हो गये. जिसके बाद उन्हों स्थानीय लोगों और उनके सहयोगियों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.