बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली - Criminals Shot Mukhiya Candidate in bhagalpur

भागलपुर के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात चुनाव प्रचार करके लौट रहे मुखिया पद के उम्मीदवार को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

मुखिया प्रत्याशी
मुखिया प्रत्याशी

By

Published : Oct 6, 2021, 2:14 AM IST

भागलपुर (नौगछिया): जिले के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र (Rangara Sahayak Police Station Area) के मुरली गांव में मंगलवार की रात अपराधियों ने मुखिया पद के उम्मीदवार अभिषेक कुमार को गोली मार दी (Mukhiya Candidate Shot). गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- जमुई में पुरानी रंजिश के चलते सोए अवस्था में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव में मुखिया के पद के उम्मीदवार अभिषेक कुमार (28) चुनाव प्रचार कर अपने सहयोगियों के साथ रात में घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उनके ऊपर चार राउंड फायरिंग की. जिसमें दो गोली उन्हें लग गयी. गोली लगने से वह घायल होकर गिर गये और अपराधी मौके से फरार हो गये. जिसके बाद उन्हों स्थानीय लोगों और उनके सहयोगियों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.

घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. करीब 3 वर्ष पहले अपराधियों ने अभिषेक के पिता डीलर तारणी प्रसाद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मुख्य आरोपी देवेंद्र सिंह अभी जेल में है. मृतक के परिजनों का कहना है कि देवेंद्र सिंह के पुत्रों और उसके समर्थकों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है.

परिजनों ने बताया कि मुरली पंचायत का कुछ हिस्सा रंगरा गांव में है. अभिषेक सहित कुल 4 लोग चुनाव प्रचार करने चार चक्का वाहन से रंगरा गए हुए थे. वहां से आने के क्रम में गांव की सड़क पर काफी पानी जमा रहने के कारण चारों लोग चार चक्का वाहन से उतरकर पैदल अपने घर की ओर आ रहे थे. तभी गंगा प्रसाद सिंह के घर के पास छुपे अपराधियों ने हमला बोल दिया.

'मुखिया उम्मीदवार अभिषेक कुमार अभी खतरे से बाहर हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.' -मेहताब खान,थाना अध्यक्ष रंगरा

ये भी पढ़ें- बगहा में बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, लूटने के क्रम में वारदात को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details