बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पानी को लेकर मकान मालिक से हुआ था विवाद - जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल

भागलपुर में फायरिंग (Firing In Bhagalpur) की घटना हुई है. जिले के बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खिर्कल मोहल्ले में देर रात एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि पानी को लेकर मकान मालिक से विवाद हुआ था. जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

युवक को गोली मारकर किया घायल
युवक को गोली मारकर किया घायल

By

Published : Jun 22, 2022, 12:12 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर (Crime In Bhagalpur) में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया (Criminals shot and injured young man). युवक को गंभीर हालत में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल (Jawaharlal Nehru Medical Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. पानी के विवाद को लेकर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. घटना जिले के बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खिर्कल मोहल्ले की है.

ये भी पढ़ें-नालंदा: बुआ के नाम दादा ने लिख दी जमीन, नाराज पोता ने मारी गोली

बदमाशों ने युवक को मारी गोली:गोलीबारी की इस घटना में घायल युवक का नाम सौरव कुमार है. जो सुर्खिर्कल मोहल्ले में स्थित एक लौज में रहता था. घटना के संबंध में सौरभ के दोस्त नितेश ने बताया कि वह जिस लॉज में रहता है. उसके मकान मालिक के द्वारा पानी को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद उसे रूम खाली करने को बोला गया था. इसको लेकर भी विवाद हुआ था. ये रूम खाली करने वाला था.

गंभीर हालत में इलाज जारी: रात में जब सौरव लॉज आया था और वहां से घर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में लॉज मालिक के द्वारा 15 से 20 लड़कों को बुलाकर पहले सौरव के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद गोली मारकर उसे घायल कर दिया गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद बरारी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. वहीं सूत्रों की माने तो मारपीट और गोली मारने की घटना किसी अन्य कारण से हुई है. जिसे छुपाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Firing in Siwan: घर में सो रहे थे सभी, तभी अचानक आ धमके दबंग और शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details