बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: लॉक डाउन में भी बेखौफ हैं अपराधी, एक शख्स को मारी गोली - भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल

घायल प्रवीण के परिजन ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें घर से बाहर बुलाकर गोली मारी. इस दौरान पहली गोली निशाने से चूक गई. दूसरी गोली उनके सीने में मारी. वारदात को अंजाम देते ही वे बेखौफ होकर फरार हो गए.

criminals
criminals

By

Published : Apr 15, 2020, 8:24 PM IST

भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास दो अज्ञात अपराधियों ने इलाके के रहने वाले प्रवीण कुमार को गोली मार दी, गोली उन्हें सीने में लगी है. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

थाने से कुछ मीटर दूर हुई घटना
घटना सुल्तानगंज थाने से महज कुछ मीटर दूर की है. अपराधियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब हर जगह लॉकडाउन लगा हुआ है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. ऐसे वक्त में सुलतानगंज थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रवीण कुमार को गोली मार दी. अपराधी बेखौफ अंदाज में गोली मारने के बाद भी फायरिंग करते हुए इलाके से भाग गए.

घायल युवक

निशाना चूकने पर सीने में मारी गोली
घायल प्रवीण के परिजन ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें घर से बाहर बुलाकर गोली मारी. इस दौरान पहली गोली निशाने से चूक गई. दूसरी गोली उनके सीने में मारी. वारदात को अंजाम देते ही वे बेखौफ होकर फरार हो गए.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
मामले की जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज थानेदार इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, घटना की लिखित शिकायत परिजनों ने सुल्तानगंज थाना पुलिस को दी है. मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details