बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः पुलिस को पता बताने पर बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटा - बदमाशों ने युवक को पिस्तौल के बट से मारकर किया घायल

हबीबपुर थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव के रहने वाले एक युवक को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा . पिस्टल की बट से बेरहमी से पिटाई की गई. इसके बाद घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

युवक को पिस्तौल के बट से मारकर किया घायल

By

Published : Oct 13, 2019, 8:47 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 12:40 PM IST

भागलपुरः शहर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के एक युवक को रविवार सुबह अपराधियों ने पुलिस को पता बताने पर पिस्टल की बट से मारकर लहूलुहान कर दिया. सूचना मिलने पर हबीबपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई.

घर पर आए थे बदमाश
घायल मो. लालू उर्फ गुड्डू ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे बदमाश उसके घर पर आए और दरवाजा खटखटाने लगे. जब दरवाजा खोला गया तो बदमाश उसे बुलाने लगे. युवक जैसे ही बाहर आया तो बदमाश उससे पूछने लगे कि पुलिस को पता क्यों बताया?

पता बताने पर बदमाशों ने की पिटाई.

पिस्टल की बट से मारकर किया लहूलुहान
इसके बाद युवक ने कहा यदि बताया तो क्या हुआ. फिर बदमाश पिस्टल की बट से मारपीट करने लगे और परिजनों के बचाने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. लेकिन, गोली युवक के कान के बगल से निकल गई. इसके बाद घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Last Updated : Oct 15, 2019, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details