भागलपुरः शहर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के एक युवक को रविवार सुबह अपराधियों ने पुलिस को पता बताने पर पिस्टल की बट से मारकर लहूलुहान कर दिया. सूचना मिलने पर हबीबपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई.
भागलपुरः पुलिस को पता बताने पर बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटा - बदमाशों ने युवक को पिस्तौल के बट से मारकर किया घायल
हबीबपुर थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव के रहने वाले एक युवक को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा . पिस्टल की बट से बेरहमी से पिटाई की गई. इसके बाद घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
![भागलपुरः पुलिस को पता बताने पर बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4740041-thumbnail-3x2-bhagal.jpg)
घर पर आए थे बदमाश
घायल मो. लालू उर्फ गुड्डू ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे बदमाश उसके घर पर आए और दरवाजा खटखटाने लगे. जब दरवाजा खोला गया तो बदमाश उसे बुलाने लगे. युवक जैसे ही बाहर आया तो बदमाश उससे पूछने लगे कि पुलिस को पता क्यों बताया?
पिस्टल की बट से मारकर किया लहूलुहान
इसके बाद युवक ने कहा यदि बताया तो क्या हुआ. फिर बदमाश पिस्टल की बट से मारपीट करने लगे और परिजनों के बचाने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. लेकिन, गोली युवक के कान के बगल से निकल गई. इसके बाद घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.