बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः अज्ञात अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या - youth shot dead in babarganj police station area

भागलपुर के बबरगंज थाना इलाके में अज्ञात अपराधियों ने मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गयी.

मौके पर जुटी भीड़
मौके पर जुटी भीड़

By

Published : Jan 13, 2021, 2:03 PM IST

भागलपुरः जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहदीनगर में आज सुबह काम पर जा रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक की मौके पर मौत हो गयी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.

अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

जानकारी के अनुसार बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरुल्लाचक का रहने वाला पंकज कुमार (25) सुबह काम पर जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने मोहदीनगर के पास गोली मार दी. जिससे मौके पर ही इसकी मौत हो गयी. गोली चलने की जानकारी लगने पर सिटी एसपी पूरण कुमार झा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में लग गए.

देखें रिपोर्ट

''पुरानी रंजिश में अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना में शामिल अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है उसी आधार पर आगे की जांच की जा रही है.'' -पूरण कुमार झा, सिटी एएसपी

जेल जा चुका था मृतक

बता दें कि मृतक पंकज कुमार और मृतक के भाई मनीष कुमार हाल ही में जेल से छूटकर बेल पर बाहर आये थे. बीते 2 साल से बबरगंज थाना क्षेत्र में दिनेश तांती की हत्या के आरोप में जेल में बंद थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details