बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर का रंगबाज दारोगा... शिकायत करने गई महिला को दी गालियां, कहा- 'जो होगा हम देख लेंगे' - set fire to woman's shop

वर्दी की हनक ऐसी कि कानून की मान-मर्यादा सब भूल गए. घर को दबंगों के द्वारा आग के हवाले कर दिए जाने की सूचना लेकर पहुंची महिला पर ही भागलपुर के बिहपुर थाने के एसआई ने साजिश करने का आरोप लगा दिया. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तब भी उन्होंने कहा-हम डरते नहीं हैं, जो होगा सो देख लेंगे. पढें पूरी खबर...

Bihpur SI forgot limits
Bihpur SI forgot limits

By

Published : Sep 1, 2021, 1:55 AM IST

भागलपुरः नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर थाना (Bihpur Police Station) क्षेत्र में दबंगों ने कहर बरपाया है. जमीन विवाद (Land Dispute) में दबंगों ने भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर के बगल एक दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और पेट्रोल डालकर आग (Fire In Shop) के हवाले कर दिया. हद तो तब हो गई जब इस घटना की शिकायत करने गई पीड़िता से थाना का दारोगा (SI) भी उलझ गया और उल्टे महिला पर ही दोष मढ़ दिया.

इसे भी पढे़ं-गया गैंगवार में मारा गया अपराधी निकला दारोगा का भाई, हत्याकांड के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली

मामले के संबंध में किरण देवी ने बताया कि करीब 50 सालों से उनका परिवार यहीं पर रह रहा है और भरण पोषण करता आया है. यह जमीन भी उनके पति और उनके भाई के नाम से है. लेकिन सोमवार को गांव के ही कुछ दबंग अचानक वहां आ धमके और दुकान में घुसकर खाली करने को कहा. पीड़िता के अनुसार दबंगों ने दुकान में घुसकर पहले काफी तोड़फोड़ की, फिर गालियां देते हुए पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया.

पीड़ित महिला ने गांव के ही प्रेम चौरसिया, अमरेश चौरसिया, बृजेश चौरसिया के साथ-साथ 8 अन्य लोगों पर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने बताया कि उसने जब इसकी शिकायत करने वह अपने बेटे के साथ बिहपुर थाने पहुंची तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने भी उनके साथ अभद्रता की. उन्होंने थाने में तैनात कर्मी पर मारने के लिए हाथ उठाने का भी आरोप लगाया है.

इसे भी पढे़ं- आरा का अय्याश डॉन: रंगीन मिजाज.. शैतानी दिमाग और दोनों हाथ में पिस्टल

पीड़ित महिला की मानें तो सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाने के बजाय कहा उल्टे महिला पर ही आग लगाने और आरोपियों को फंसाने की साजिश की बात कही. इधर, महिला पूरी घटना के क्रम में जख्मी भी हो गई थी, जिसके बाद उसने बिहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर इलाज करवाया. इसके बाद पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद डीएम ने महिला को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

इधर, एसआई रमेश कुमार का अलग ही तेवर देखने को मिला. पत्रकारों ने जब उनसे इस घटना के बारे में सवाल किया तो उन्होंने पत्रकारों को ही उनका अधिकार का ज्ञान देने लगे. उन्होंने सीना ठोक कर रहा कि हम किसी ने नहीं डरते हैं. जो होगा सो देख लेंगे. इसके बाद मामले को तूल पकड़ता देख नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details