बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नवगछिया में अपराधियों ने दो युवकों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर

एसपी सपना जी मेश्राम ने बताया कि मोहम्मद अहसान के पड़ोसी ने जमीन विवाद में दोनों को गोली मारी है. बाइक सवार अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इसके लिए एसडीपीओ रविंद्र भारती के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है.

Criminals opened fire
दो युवकों पर बरसायी गई गोलियां

By

Published : Aug 20, 2020, 7:19 PM IST

भागलपुर:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कानून से बेखौफ अपराधी आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नवगछिया के भवानीपुर टावर चौक का है. जहां बाइक सवार तीन हमलावरों ने बुधवार की रात बुलेट सवार दो युवकों को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिसमें एक युवक को 3 गोली और दूसरे को दो गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

दो युवकों को घेरकर चलाई गई गोलियां
घायलों में रंगरा सहायता थाना क्षेत्र के उजानी निवासी मो. अहसान और नवगछिया के जमुनिया निवासी सेठ शामिल हैं. दोनों बाइक सवार होकर कटिहार जिले से उझानी गांव लौट रहे थे. इसी बीच भवानीपुर के के पास एनएच 130 पर टावर चौक पर हमलावरों ने उन्हे घेर लिया. इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसकी वजह से दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. इसी दौरान गश्ती पर निकले नवगछिया और गोपालपुर की पुलिस ने दोनों युवकों को देखकर आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

जमीन विवाद में मारी गई गोली
नवगछिया एसपी सपना जी मेश्राम ने बताया कि मोहम्मद अहसान के पड़ोसी ने जमीन विवाद में दोनों को गोली मारी है. बाइक सवार अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इसके लिए एसडीपीओ रविंद्र भारती के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. सभी अपराधी गोली मारकर मुरली गांव की तरफ फरार हो गए हैं. पुलिस की ओर से इन्हे पकड़ने के लिए इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details