भागलपुर: जिले के सबौर थाना क्षेत्र के घोषपुर पुल के पास अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को लूट लिया. इस लूट पाट की घटना में अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी. गोली चलने के कारण भयभीत ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान खगड़िया जिले के महेशखूंट निवासी 25 वर्षीय कुंदन शर्मा के रूप में की गई है.
भागलपुर: ट्रक ड्राइवर से लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने चलाई गोली, दहशत से ड्राइवर की मौत - ट्रक ड्राइवर की दहशत से मौत
जिले के सबौर थाना क्षेत्र के घोषपुर पुल के पास अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को लूट लिया. इस लूट पाट की घटना में अपराधियों ने भय फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी. गोलीबारी चलने के कारण भयभीत ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
एनएच जाम का अपराधियों ने उठाया फायदा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार अहले सुबह सबौर से लेलक के बीच एनएच जाम होने के कारण घोषपुर पुल के समीप ट्रक जाम में फंसी थी. इसी दौरान दो हथियारबंद अपराधी ट्रक ड्राइवर और खलासी के साथ लूटपाट की कोशिश करने लगे. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के क्रम में लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों द्वारा पीड़ित ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट भी की गई. वहीं, पीड़ितो के मन में दहशत फैलाने के उद्देश्य अपराधियों ने गोली चला दिया. गोली चलने की आवाज से ही दहशत में आए ट्रक ड्राइवर की मौत मौके पर ही मौत हो गई.
6 दिन पहले घर से निकला था कुंदन
वहीं, मृतक के पिता रामबली शर्मा ने बताया कि कुंदन शर्मा गांव के दिवाकर यादव का ट्रक चलाता था. 6 दिन पहले ही घर से मिर्जाचौकी छर्री लाने के लिए निकला था. शुक्रवार सुबह मुझे जानकारी मिली की लूटपाट के दौरान चली गोली के दहशत के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं दिवाकर यादव ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं छानबीन में जुट गई है.