बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः टहलने निकले भाजपा नेता को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटा - सीसीटीवी फुटेज

भाजपा नेता ने कहा कि रविवार सुबह 5:30 बजे घर से टहलने निकले थे. जैसे ही वे जिला स्कूल रोड के ओखंडियार कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचे 3 बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर उनसे लूटपाट की.

अपराधियों ने की लूट

By

Published : Nov 17, 2019, 11:31 PM IST

भागलपुरः जिले में रविवार सुबह टहलने निकले भाजपा नेता निरंजन कुमार सिंह से बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. जिसके बाद उन्होंने जोगसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

बदमाशों ने हथियार के बल पर की लूटपाट
भाजपा नेता ने कहा कि रविवार सुबह 5:30 बजे घर से टहलने निकले थे. जैसे ही वे जिला स्कूल रोड के ओखंडियार कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचे 3 बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका. एक ने कनपट्टी के पास पिस्टल तान दी और दूसरे ने दूर से पिस्टल तान दी. जिसके बाद बदमाशों ने गले से चेन, दो अंगूठी और पॉकेट से करीब 15 सौ नगद लूट लिए और घटना के बाद बदमाश खलीफाबाग की ओर भाग गए. भाजपा नेता ने घटना की सूचना जोगसर थाने में दी.

टहलने निकले भाजपा नेता के साथ अपराधियों ने की लूटपाट

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस
वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. भाजपा नेता ने कहा कि लगभग डेढ़ लाख रूपए का सामान छीन कर बदमाश फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details