भागलपुर:हबीबपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली के पास रविवार की सुबह हथियार के बल पर नकाबपोश पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर मुन्ना मंडल के साथ लूटपाट करने के बाद मौके पर पहुंचे ट्रक के मालिक अमर कुमार के साथ भी लूटपाट की.
5 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रक बालू खाली कर आदमपुर के सीएमएस स्कूल से वापस बालू लेने के लिए बांका जा रहा था. इसी दौरान ट्रक चालक ट्रक को पंखा टोली के छर्री डिपो के पास खड़ा कर मालिक से पैसा लेने के लिए रूका. इस दौरान वहां पांच अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने ड्राइवर और उसके सहायक से मोबाइल, सोने की अंगूठी और नकद रुपए लूट कर जाने लगे तभी ट्रक ऑनर भी वहां पहुंच गया, जिसके बाद सभी अपराधी वापस घूमकर ट्रक ऑनर के साथ भी लूटपाट की.