भागलपुर:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला भागलपुर के बरारी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है. जहां एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान डब्लू यादव के रूप में की गई है. युवक की हत्या के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
भागलपुर: घर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या - हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी
भागलपुर के बरारी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की पहचान मुंगेर के मिर्जापुर निवासी डब्लू यादव के रूप में की गई है.
गोली मारकर हुई हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक डब्लू पत्नी और बेटे के साथ सोया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने डब्लू को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर उसकी पत्नी जब तक उठी सभी अपराधी फरार हो गए. अपराधियों ने डब्लू को कनपटी पर गोली मारी, जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. डब्लू की हत्या के बाद से पत्नी और बच्चों का रो-कर बुरा हाल है और आसपास के इलाके में हत्या के बाद दहशत का माहौल है.
परिजनों के बयान पर दर्ज हुआ मुकदमा
बताया जा रहा है कि मृतक मूल रूप से मुंगेर के मिर्जापुर का रहने वाला है. भागलपुर के बरारी में वह अपने परिवार के साथ किराना दुकान चलाता था और किराए के मकान में रहता था. डब्लू की पत्नी पत्नी उषा देवी के बयान पर दिलीप यादव, कैलाश यादव और राजू यादव के खिलाफ बरारी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है और सभी संदिग्धों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की जा रही है.