भागलपुर: जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को कुछ अपराधियों ने लूटपाट की नीयत से दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान अपराधियों से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है.
गोलीबारी का था मामला
बता दें कि जिले के नाथनगर में स्टेशन रोड के सब्जी मंडी में बीते गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने बाजार में स्थित खाद बीज दुकानदार बलबीर कुमार की दुकान में घुसकर गोली मारी थी. इस घटना में खाद्य व्यवसायी के सहकर्मी सारण कुमार और किशन कुमार को आंशिक चोट भी लगी थी. हालांकि इस दौरान अपराधी भीड़ जमा होती देख मौके से भाग निकले थे.
यह भी पढ़े:मुजफ्फरपुर: होटल के बंद कमरे में मिला दंपति का शव, दोनों के सिर में लगी है गोली
गोलीबारी में शामिल तीनों अपराधी गिरफ्तार
इस बारे में जानकारी देते हुए भागलपुर की सीनियर एसपी ने बताया कि नाथनगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी स्थित खाद बीज दुकानदार से रंगदारी मांगने के उद्देश्य तीन अपराधी दुकान के अंदर घुसे थे और गोली चला दी थी. SSP ने बताया कि इस मामले में पुलिस लगातार दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी और आज इस घटना में शामिल नूरपुर मसुदनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रूपेश यादव, राजा कुमार और भागलपुर वारसलीगंज के रहने वाले विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान इनसे 1 देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और गांजा भी बरामद किया गया है.