भागलपुर( नवगछिया):बिहार में क्राइम ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अपराधी दिनदहाड़े लूट, हत्या, अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में बिहार पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कई विषेश अभियान चला रही है. इसके बावजूद आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला पुलिस जिला नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के चकमैदा के एनएच-31 का है. यहां अपराधी राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस को मौके पर पहुंचता देख बाइक सवार बदमाशों ने गश्ती टीम पर फायरिंग (Firing On Police Patrol Team) करते हुए भागने लगे. इसी क्रम बाइक बस से टकरा गई. जिसमें दो गंभीर रूप से घायल है. वहीं एक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें -Muzaffarpur Crime News: पान मसाला कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लूटपाट में कत्ल की आशंका
घटना के संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया जा रहा है कि पुलिस जिला नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के चकमैदा के पास एनएच-31 पर तीन बाइक सवार बदमाश राहगीरों से लूटपाट कर रहे थे. वहीं इधर हर दिन की तरह रविवार को भी खरीक थाना क्षेत्र की पुलिस गश्त पर निकली हुई थी. इसी दौरान मौके से गुजर रही गश्ती टीम मौके पर पहुंची तो बाइक सवार अपराधियों ने भागने के क्रम में जीरो माइल के पास पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें दो गोलियां पुलिस की जीप में लगीं. इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होने से बस में टकरा गई. जिसमें दो अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब रहा.