बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime News: फसल लूटने आए 5 की संख्या में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 किसान घायल

भागलपुर में फसल लूटने की नियत से 5 की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी, जिसमें एक किसान के पैर में गोली लगी है. फिलहाल घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है.

Criminals fired for crop loot in Bhagalpur
Criminals fired for crop loot in Bhagalpur

By

Published : May 23, 2023, 4:06 PM IST

Updated : May 23, 2023, 4:26 PM IST

भागलपुर:जिले के खरीक थाना क्षेत्र लत्तीपुर दियारा में फसल लूटने के लिए किसान के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चलाई गई. गोलीबारी की घटना में किसान कैलाश चौधरी जख्मी हो गए हैं. उनके पैर में गोली लगी है. कैलाश चौधरी ने बताया कि लत्तीपुर दियारा में मकई की फसल लाने के लिए खेत गए थे, तभी अचानक चारों बगल से गोली चलनी शुरू हो गई.

पढ़ें- Samastipur Murder: घर में घुसकर 11 साल के भतीजे के सीने में चाचा ने मारी गोली, पैसों को लेकर था विवाद

फसल लूटने की नियत से अपराधियों ने की फायरिंग: पीड़ित किसान ने बताया कि पांच चक्र गोली चली. एक गोली पैर में लग गई. गोली लगने के कारण वहीं जमीन में गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े दौड़े वहां पहुंचे लेकिन तबतक सभी अपराधी वहां से भाग निकले थे.

एक किसान जख्मी:सूचना मिलने पर खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान मौके पर पहुंचे और घायल कैलाश चौधरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया. घायल कैलाश चौधरी ने बताया कि 5 की संख्या में अपराधी पहले से मौजूद थे.

"अपराधियों ने दनादन गोली चलना शुरू कर दिया. तीन अपराधियों ने गोली चलाई. उनकी पहचान कर ली गई है. अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है."-कैलाश चौधरी, घायल किसान

"घायल किसान कैलाश चौधरी पिता स्वर्गीय गोरेलाल चौधरी का इलाज जारी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घायल किसान का कहना है कि इस गोलीबारी की घटना से किसान में काफी डर बना हुआ है. जब जब फसल की तैयारी होती है तब तब अपराधी लोग फसल लूटने के लिए सक्रिय हो जाते हैं."-सूबेदार पासवान, खरीक थानाध्यक्ष

Last Updated : May 23, 2023, 4:26 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details