बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः सीएसपी संचालक से अपराधियों ने हथियार दिखाकर किया लूटपाट - criminals commit robbery by showing fear of weapons from csp operator

जगदीशपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से सत्तर हजार रूपये लूट कर फरार हो गए. घटना थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग के भवानीपुर मोड़ के पास की है.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Mar 17, 2020, 8:45 AM IST

भागलपुरः जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से सत्तर हजार रूपये लूट कर फरार हो गए. घटना थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग के भवानीपुर मोड़ के पास की है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी निसार अहमद शाह और थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए है.

सीएसपी संचालक से लूट
पीड़ित विष्णु दास ने बताया कि बलुआचक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे लेकर वह अपने सीएससी केंद्र जगदीशपुर जा रहा था. इसी बीच बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर बैग छीन लिया और फरार हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, डीएसपी निसार अहमद शाह ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. आपको बता दें कि 9 जुलाई 2019 को भी इसी विष्णु कुमार से अंगारी मोड़ के पास अपराधियों ने 1 लाख 75 हजार रुपये की लूट की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details