भागलपुर:जिले में एक हफ्ते के अंदर पुलिस की गिरफ्त से दो अपराधी फरार हो गए. ताजा मामला नवगछिया थाना ( Navagachia Police Station ) क्षेत्र का है. जहां अनुमंडलीय अस्पताल ( Sub-Divisional Hospital ) में कोरोना जांच के लिए आए एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर इसे भी पढ़ें:भागलपुर: पत्रकारिता की आड़ में शराब तस्करी, पुलिस ने आरोपी पत्रकार को किया गिरफ्तार
पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार
बता दें कि आरोपी का नाम चंदन कुमार रजक है. जिसे पुलिस ने धमकी के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसे जेल भेजने से पहले पुलिस कोरोना जांच के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आया था. इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देते हुए मौके से फरार हो गया. आरोपी के भागने का वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें:घर काे बना रखा था शराब का गोदाम, नजारा देख पुलिसवालों के उड़े होश
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, आरोपी चंदन कुमार रजक के ऊपर वार्ड नंबर 12 के पार्षद विनोद भगत ने 50 हजार रुपये की मांग करने और पैसा नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पार्षद ने इस संबंध में थाने में आवेदन भी दिया है. पार्षद के आवेदन देने के दूसरे दिन अभियुक्त दूसरी बार अपने दो साथियों के साथ पार्षद के घर पर धमकी देने पहुंचा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं उसके दो साथी फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें:भागलपुर में रिश्तों का कत्ल: पिता और बड़े भाई ने पीट-पीटकर मार डाला, दोनों गिरफ्तार
कई अन्य थानों में दर्ज है केस
आरोपी चंदन कुमार रजक कई अन्य मामलों में फरार चल रहा था. उसका जुर्म से पुराना रिश्ता रहा है. इससे पहले वह जिले में चोरी डकैती जैसी घटनाओं में शामिल रहा था. आरोपी के खिलाफ जिले के अन्य थानों में भी केस दर्ज है.