बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर जेल लाया गया कुख्यात मुकेश पाठक, कोरोना वायरस को लेकर हुई थर्मल स्क्रीनिंग

मुकेश पाठक को भागलपुर से गोपालगंज एक मुकदमे के सिससिले मे रिमांड पर ले जाया गया. गोपालगंज से वापस भागलपुर आने पर शनिवार देर रात को मायागंज अस्पतताल में जांच कराया गया.

bhagalpur
भागलपुर के केंद्रीय विशेष कारा

By

Published : Mar 29, 2020, 6:13 PM IST

भागलपुरःकुख्यात मुकेश पाठक को भागलपुर के केंद्रीय विशेष कारा लाया गया है. इससे पहले कोरोनावायरस को लेकर मायागंज अस्पताल में उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं होने पर मुकेश पाठक को केंद्रीय कारा के विशेष सेल में भेजा गया है.

मुकेश पाठक कुख्यात संतोष झा गिरोह के प्रतिद्वंदी गुट का गुर्गा है. पाठक पर हत्या, रंगदारी, अपहरण सहित दर्जनों मामले अलग-अलग जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है. इससे पहले भी कुख्यात मुकेश पाठक को सीतामढ़ी जेल से भागलपुर जेल भेजा गया था. शुक्रवार को गोपालगंज से जुड़े एक मुकदमे में रिमांड होने पर पाठक को भागलपुर से स्थानांतरित कर गोपालगंज भेजा गया था. जिसके बाद वापस शनिवार रात को भागलपुर जेल लाया गया.

सैनिटाइज किए जा रहे कैदी वाहन

बता दें कफ कोरोना वायरस को लेकर जेल में भी सावधानी बरती जा रही है. जेल में बंद कैदियों को उपचार के लिए मायागंज अस्पताल लाया जा रहा है. वहीं, जेल प्रशासन कैदी वाहनों को पूरी तरह सैनिटाइज कर कैदियों को अस्पताल जांच के लिए ले जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details