भागलपुर:नवगछिया थाना क्षेत्र के खरीक टोल प्लाजा मदहतपुर के पास 22 जुलाई को अपराधियों द्वारा गुटखा व पान मसाला लदे ट्रक के लूट में शामिल अपराधी को पुलिस ने हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में चार बोरा गुटखा और पान मसाला को भी भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है.
लूटकांड में गिरफ्तार अपराधी नवगछिया थाना क्षेत्र के मीलटोला निवासी मिथुन सिंह उर्फ मृत्युंजय सिंह है. बता दें कि इससे पहले ट्रक लूट कांड में शामिल चार अपरधी परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनियां निवासी मो इमरान शेख, मिथिलेश कुमार, नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी प्रमोद भगत, रंगरा ओपी के मदरौनी निवासी वर्तमान पता नवगछिया राजेंद्र कालोनी निवासी राजन सिंह उर्फ मोनू को भी पुलिस ने हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस कार्रवाई में अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार गोली, पांच मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल सहित लूट की घटना में इस्तेमाल कार और 62 बोरा पान मसाला व गुटखा बरामद किया था.