बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: 9 दिनों में विकास झा को नहीं ढूंढ पायी पुलिस, आंख में मिर्ची पाउडर डालकर हुआ था फरार - अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात अपराधी

इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी के ऊपर भी कार्रवाई की गई है. जिसमें चार पुलिसकर्मी, हवलदार, जेल सिपाही और होमगार्ड शामिल हैं.

आशीष भारती, भागलपुर एसपी

By

Published : Aug 27, 2019, 2:47 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 4:09 PM IST

भागलपुर : कुख्यात अपराधी विकास झा को पुलिस ने बीते 19 अगस्त को इलाज कराने के लिए मायागंज अस्पताल लाया था. इस दौरान अपराधी विकास झा पुलिस के आंख में मिर्ची का पाउडर डालकर मौके पर से फरार हो गया था. इस मामले में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है. वहीं अन्य शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
भागलपुर एसपी आशीष भारती ने बताया कि कैदी फरार मामले में केस दर्ज किया गया था और उस घटना में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा गया है. अन्य शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही कुछ और बिंदुओं पर भी जांच जारी है. जांच हो जाने के बाद उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

घटना की जानकारी देते भागलपुर एसपी आशीष भारती


लापरवाही बरतने वाले पुलिस के ऊपर भी की गई कार्रवाई
उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी के ऊपर भी कार्रवाई की गई है. जिसमें चार पुलिसकर्मी, हवलदार, जेल सिपाही और होमगार्ड शामिल हैं. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले के ऊपर कारवाई पहले भी होती रही है और आगे भी इस तरह की लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होती रहेगी. उन्होंने कहा कि जेल सुरक्षा के इंतजाम में कुछ बदलाव किया गया है, ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो.

Last Updated : Aug 27, 2019, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details