भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र शाहजंगी पंचायत की मुखिया शबाना खातून के पति मोहम्मद मंजूर से रंगदारी मांगने पहुंचे अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस बात की शिकायत करने मोहम्मद मंजूर हबीबपुर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने लिखित शिकायत में बताया कि सुबह वह अपने घर पर थे. इसी दौरान अचानक मोहम्मद भोलू नाम का अपराधी अपने कुछ गुर्गों के साथ उनके दरवाजे पर पहुंचा.
उसने राणा मियां से फोन पर बात करने की बात कही. लेकिन मोहम्मद मंजूर ने बात करने से मना कर दिया. जिसके बाद मोहम्मद भोलू ने राणा मियां का हवाला देते हुए 5 लाख रंगदारी देने की बात कही.
थानाध्यक्ष को दी गई सूचना
मोहम्मद मंजूर ने कहा कि मना करने पर भोलू ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. अपराधियों के पास हथियार भी था. इसके बाद मोहम्मद मंजूर ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर लोग जुटने लगे. यह देख मोहम्मद भोलू सहित उनके गुर्गे वहां से भागने लगे.
जिसके बाद लोगों ने मोहम्मद भोलू को खदेड़ कर पकड़ लिया. इस बात की जानकारी हबीबपुर थानाध्यक्ष को फोन पर दी गई. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने फौरन गश्ती दल को मौके पर भेज कर मोहम्मद भोलू को गिरफ्तार कर लिया.
जांच में जुटी पुलिस
मोहम्मद मंजूर ने बताया कि हबीबपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन में जानकारी दी गई है कि विगत 30 अप्रैल को भी मोहम्मद भोलू ने गांव के ही रहने वाले एक शिक्षक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोजिनी ने कहा कि हबीबपुर थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि मोहम्मद भोलू नाम का एक अपराधी अपने कुछ साथी के साथ रंगदारी मांगने पहुंचा था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.