बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime News: कुल्हाड़ी से युवक का गला रेता, गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती - ईटीवी भारत न्यूज

भागलपुर में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है. बदमाशों ने उसका गला रेत दिया. जख्मी हालत में उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि युवक अपने भाई के साथ खेत से मकई की फसल पर स्प्रे करने के बाद लौटकर अपने घर जा रहा था, उसी समय कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 7, 2023, 1:52 PM IST

भागलपुर:बिहार केभागलपुर में युवक का गला रेत दिया (Criminal Attack on Youth In Bhagalpur) गया है. बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा बहियार में मकई के फसल पर स्प्रे करने के बाद घर लौटते हुए दो भाईयों में एक को कुछ बदमाशों ने पकड़ लिया. उसके साथ मारपीट की. वहां मौजूद दूसरा भाई छुड़वाने के लिए गया तब उसे वहां से मारपीट करने की धमकी देकर भगा दिया. जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंचे लोगों ने देखा कि उसके गले पर गहरा जख्म है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. विक्रमपुर वार्ड नंबर 9 निवासी अरविंद यादव के 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार को कुल्हाड़ी से गला रेत दिया.

ये भी पढ़ें- Crime in Banka: बारात आये युवक की गला रेत कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम


गले पर किया कुल्हाड़ी से वार: घटना के प्रत्यक्षदर्शी श्रवण कुमार ने बताया कि हमदोनोंं भाई खेत से मकई स्प्रे कर घर लौट रहे थे. विक्रमपुर टेक बहियार में सोनवर्षा वार्ड नंबर 1 झलारी टोला निवासी प्रिंस कुमार रास्ते पर खड़ा था. जैसे ही हमलोग बगल से निकले और प्रिंस ने छोटू को बाल पकड़ कर खींचकर बांस में बांध दिया. उसके बाद हमसे कहा कि तुम यहां से भाग जाओ नहीं तो तुमको भी मार दिया जाएगा. उसके बाद हम और भी लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए वहां से भागकर निकले. उन बदमाशों के हाथ में देसी कट्टा और कुल्हाड़ी भी था.

भाई ने परिजनों को घटना की जानकारी दी: घायल युवक के भाई ने बताया कि उनलोगों ने हमें भी घोड़े के चाबुक से पीटा और वहां से भगा दिया. उसके बाद मेरे सामने ही कुल्हाड़ी से मारकर प्रिंस ने छोटू को बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस घटना को देखकर हम काफी डर गए. उसके बाद बदमाश घायल छोटू को घोड़े पर लादकर कारगिल दियारा की तरफ भागने लगा. उसके बाद गांव पहुंचकर सभी लोगों को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई. उसके बाद सोनवर्षा और विक्रमपुर के ग्रामीण वहां पहुंचे और छोटू को खोजने के लिए सोनवर्षा दियारा की ओर निकला.

ग्रामीणों में काफी आक्रोश: स्थानीय लोगों ने दियारा से घायल पड़े छोटू को ग्रामीणों ने वहां से उठाया और बिहपुर सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. उधर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी बिहपुर अस्पताल पहुंचे. घायल युवक बोलने की स्थिति में नही था. तभी थानाध्यक्ष ने छोटू से जानकारी ली. वहीं डॉक्टर ने छोटू के गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया घटना की पड़ताल की जा रही है. इस घटना से विक्रमपुर के लोगों में काफी आक्रोश है.

पहले भी हुई ऐसी घटना: ज्ञात हो कि बीते साल 29 दिसंबर को सोनवर्षा के पटबारा दियारा में जमालदीपुर के किसान सुनील सिंह को सोनवर्षा के कुख्यात बदमाश कन्हैया चौधरी ने पीट -पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.जिसका इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गई थी. उसी समय से अभी तक अपराधी कन्हैया पुलिस को चकमा दे कर फरार है.

"हमदोनोंं भाई खेत से मकई स्प्रे कर घर लौट रहे थे. विक्रमपुर टेक बहियार में सोनवर्षा वार्ड नंबर 1 झलारी टोला निवासी प्रिंस कुमार रास्ते पर खड़ा था. जैसे ही हमलोग बगल से निकले और प्रिंस ने छोटू को बाल पकड़ कर खींचकर बांस में बांध दिया".- पीड़ित का भाई

ये भी पढ़ें-बगहा में युवक की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया


ABOUT THE AUTHOR

...view details