भागलपुरःबिहार के भागलपुर व्यवहार न्यायालय(Civil Court Bhagalpur) में पेशी के लिए गया एक कुख्यात अपराधी (Criminal Absconding From Court In Bhagalpur) फरार हो गया. हाथ में हथकड़ी लगे होने के बावजूद तनवीर अंसारी नाम के इस अपराधी ने पुलिसवाले को चकमा दे दिया. जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई. बताया जाता है कि कोर्ट में पेशी के दौरान उसने हथकड़ी से खुद को आजाद कर लिया और भाग निकला. भागलपुर पुलिस अब फरार अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःजमुई में पुलिस को चकमा देकर अपराधी फरार, ग्रामीणों ने पकड़कर किया था पुलिस के हवाले
गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठनः घटना को लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात (City SP Swarn Prabhat) ने बताया कि कुख्यात अपराधी के कोर्ट से फरार होने की सूचना मिली है. सीनियर एसपी बाबूराम ने सिटी एएसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर वार्ता भी हुई. साथ ही विशेष टीम अपराधी के मामले की पूरी जांच करेगी और जो भी दोषी होंगे, उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
गिरफ्तारी को लेकर एसपी को दी थी चुनौतीःबता दें कि फरार अपराधी तनवीर अंसारी के खिलाफ भागलपुर के कई थानों में अपहरण, लूट और रंगदारी के आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. इसने निवर्तमान सीनियर एसपी निताशा गुड़िया को खुद की गिरफ्तारी को लेकर खुली चुनौती भी दी थी. बहरहाल वर्षों तक फरार रहे तनवीर अंसारी फिर से कब तक सलाखों के पीछे पहुंचता है, यह बड़ा सवाल है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP