बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Road Accident : जीजा के साथ घर लौट रही युवती की सड़क हादसे में मौत, परिवार में कोहराम - भागलपुर सड़क हादसा

भागलपुर जिला के बुद्धू चक थाना क्षेत्र के सड़क मार्ग से अपने घर लौट रही एक युवती सड़क हादसे का शिकार हो गई. उसे बाइकसवार युवक ने टक्कर मार दी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Bhagalpur Road Accident
Bhagalpur Road Accident

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 1:57 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिला के बुद्धू चक थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क पर पैदल चल रही एक युवती को सामने से एक बाइक सवार युवक नेजोरदार टक्करमार दी, जिससे वो अचेत अवस्था में सड़क किनारे गिर गई. इसके बाद लड़की के साथ चल रहे जीजा ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया. अस्पताल में दाखिला होने के कुछ ही देर बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंःbhagalpur road accident: स्कूटी सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरे की हालत गंभीर

सड़क हादसे में युवती की मौतः लड़की के जीजा ने बताया कि मृतका का नाम अंजू कुमारी उम्र 16 वर्ष पिता राजेंद्र प्रसाद घर रानी दियारा थाना कहलगांव है. हम लोग सभी छोटी चटिया से मृतका के बहनोई के घर श्राद्ध कर्म में शामिल होकर वापस अपने घर रानी दियारा कहलगांव आ रहे थे, तभी बुद्धू चक के पास बाइक सवार युवक ने धक्का मार दिया. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. लड़की की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया.

बाइकसवार युवक ने मारी टक्करः वहीं, बुद्धू चक थाना अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि एक 16 वर्षीय युवती को बाइक पर सवार दो युवक ने सामने से जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी. वहां मौजूद लोगों ने ग्रामीण डॉक्टर से प्राथमिक उपचार कराया और स्थिति खराब देखते हुए उसे मायागंज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.

"मृतका के परिवार की तरफ से अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मायागंज अस्पताल के पास बने पुलिस चौकी की पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है"-थानाध्यक्ष, बुद्धू चक

ABOUT THE AUTHOR

...view details