बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Murder: रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, मां ने हत्या का लगाया आरोप - भागलपुर क्राइम

भागलपुर में हत्या का मामला सामने आया है. युवक का शव सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मुरारका कॉलेज के समीप रेलवे फाटक के पास गड्ढे से मिला है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पढ़े पूरी खबर...

भागलपुर में युवक की हत्या
भागलपुर में युवक की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 3:35 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुरमें शव बरामद हुआ है. युवक का शव सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मुरारका कॉलेज के समीप रेलवे फाटक के पास एक गड्ढे में मिला है. परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Bhagalpur Double Murder: महिला-पुरुष की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

"मंटू मांझी की हत्या हुई है. परिजनों के द्वारा फर्द बयान के अधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हत्या करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- प्रिय रंजन कुमार, थानाध्यक्ष

भागलपुर में युवक की हत्या: युवक की पहचान बरबिल्ला के मंटू मांझी के रूप में की गई है. मृतक मंटू मांझी के मां मख्या देवी और साला मैनी मांझी ने बताया कि बुधवार की देर रात गांव के धर्मेन्द्र यादव और इनके दोस्त सकलदेव कुमार घर पर आकर मंटू मांझी को साथ ले गए थे. मंटू मांझी के घर वापस नहीं आने पर रात भर परिजन परेशान थे. सुबह ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे फाटक के पास मंटू मांझी की पीट पीटकर हत्या कर शव को गढ्ढे में फेंक दिया है.

पुलिस कर रही छापेमारी:परिजनों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस परिजनों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. मृतक मंटू मांझी के शव को पुलिस कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. वहीं इस मामले में सुल्तानगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस मंटू मांझी की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details