बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News : आंगनबाड़ी सहायिका ने छेड़खानी का विरोध किया तो मनचलों ने पीटा, अस्पताल में भर्ती

भागलपुर में छेड़खानी का मामला सामने आया है. यहां एक आंगनबाड़ी सहायिका की पिटाई कर दी गई, क्योंकि वह छेड़खानी का विरोध कर रही थी. इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 9:22 AM IST

भागलपुर: बिहार केभागलपुर में छेड़खानी के विरोध में महिला से मारपीट की गई. मनचले हर दिन आंगनबाड़ी सहायिका पर फब्ती कसते थे और छेड़खानी की कोशिश करते थे. आजिज आकर जब महिला ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने उसकी पिटाई कर दी. यह मामला जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें : भागलपुर के वकील पर नाबालिग से छेड़खानी का आरोप, POCSO एक्ट में केस दर्ज

लाठी से मारकर पीड़िता का सिर फोड़ा : पीड़िता ने बताया कि "मनचले युवक ललन कुमार उर्फ लालू, पुतुल कुमार उर्फ शिवम कुमार, रुपेश कुमार हर दिन उसे तंग करते हैं. साथ ही कई बार छेड़खानी का भी प्रयास किया है. ऐसे में जब परेशान होकर उसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर लाठी-डंडे से मेरी पिटाई कर दी". इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सुल्तानगंज थाना को दी. तब जाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को अस्पताल पहुंचाया.

पीड़िता जेएलएनएमसीएच रेफर : महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया. वहीं सुलतानगंज थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के पहुंचने से पहले मनचले युवक गांव से फरार हो गए. इस घटना को लेकर पीड़िता ने सभी मनचलों पर घर में घुसकर छेड़खानी करने का प्रयास करने और मारपीट का आरोप लगाया है.

"सूचना मिली कि एक महिला को कुछ मनचले छेड़छाड़ कर रहे हैं और लाठी-डंडे से महिला को पीट रहे हैं.सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस बल को भेजा गया घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानगंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर अस्पताल भेज दिया गया महिला के आवेदन के आलोक में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी." -प्रिया रंजन कुमार भारती, थानाध्यक्ष, सुल्तानगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details