बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Double Murder: महिला-पुरुष की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Bhagalpur Double Murder

बिहार के भागलपुर में दो लोगों की हत्या कर दी गई. एक व्यक्ति ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला-पुरुष को लाठी डंडे से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2023, 4:38 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में हत्या (murder in bhagalpur) का मामला सामने आया है. घटना जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास की है. दो लोगों की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और शव को मायागंज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःBihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव, दारोगा के चेहरे में मारी गोली, इलाज के दौरान पटना में मौत


दोनों मृतक विक्षिप्त थेः मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक विक्षिप्त थे. हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. हत्या के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. मृतकों की पहचान के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही है. पहचान होने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर हत्या का कारण क्या था?

मंगलवार की घटनाः भागलपुर पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. बताया कि मंगलवार की सुबह में रानी तालाब जीरोमाइल के पास एक शख्स ने महिला व पुरुष जो मानसिक रूप से कमजोर हैं, उसे मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है. घटना के बाद इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की जानकारी मिलते ही भागलपुर के एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित की गई, इसमें थानाध्यक्ष कौशल भारती के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इधर, महिला पुरुष की मौत की खबर थानाक्षेत्र में आग की तरह फैल गई है. हालांकि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कुछ नहीं बताया है, जिससे घटना का कारण का पता चल पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details